Delhi Gym Owner Dead : साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार रात दो बाइक सवार हमलावरों ने 35 साल के आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी शेयर की।ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक नादिर को गोली मारी दी गई है। गोली लगने के बाद नादिर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए नादिर को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने नादिर को मृत घोषित कर दिया।
कमिश्नर ने दी ये जानकारी – डिप्टी पुलिस ऑफ कमिश्नर अंकित चौहान ने कहा कि जीके एक पर गोलीबारी की सूचना मिली थी। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे मैक्स अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस कर्मियों को कुछ गोली के खोखे और खाली कारतूस मिले।जब पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की तब ये जानकारी मिली कि सीआर पार्क निवासी नादिर शाह को गोली लगी थी।
Read also-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, सूबे में गरमाई सियासत
बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला – पुलिस ने बताया नादिर शाह पुत्र जहीर शाह निवासी सीआर पार्क उम्र लगभग 35 वर्ष को कुछ गोली लगी हैं।कुछ हमलावर दोपहिया वाहन पर आए और जहीर शाह को गोली मारकर भाग गए।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है। नादिर शाह यहां पार्टनरशिप के आधार पर जिम चलाते थे।पुलिस ने कहा सभी संभावित पहलुओं से जांच जारी है।पुलिस ने गैंगवार की आशंका से भी इनकार नहीं किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter