Onam Festival: देशभर में रविवार को ओणम त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के इंदिरानगर में रविवार को ईस्ट कल्चरल एसोसिएशन ने पारंपरिक तरीके से ओणम मनाया। उत्सव को मनाने के लिए लोगों ने पारंपरिक कपड़े पहनकर शानदार दावतें तैयार की। इसके अलावा केरलवासियों ने रंग-बिरंगे फूलों के कालीन बिछाकर जमकर ओणम का जश्न मनाया।हर साल ईस्ट कल्चरल एसोसिएशन की फैमिलीओणम मनाती है।
Read also-विधानसभा चुनाव से पहले AAP की अंतर्कलह आई सामने, CM के इस्तीफा पर मंत्री आतिशी ने दिया बड़ा बयान
राजा महाबली की वापसी से जुड़ा- मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है कि ईस्ट कल्चरल एसोसिएशन उन एसोसिएशनों में से एक है, जो ओणम को बहुत शानदार तरीके से मनाते हैं। 21 और 22 सितंबर को हम ‘वनोत्सवम’ का आयोजन करने जा रहे हैं।”एसोसिएशन के एक और मेंबर ने कहा, “हम सभी त्यौहार मनाते हैं लेकिन ओणम विशेष है और इसका बहुत महत्व है।”लोककथाओं के अनुसार ओणम राक्षस राजा महाबली की वापसी से जुड़ा त्योहार है, जिसके शासनकाल में हर कोई खुशी और समानता में रहता था।
किंवदंती है कि उनकी लोकप्रियता से ईर्ष्या करते हुए देवताओं ने उन्हें पाताल लोक में भेजने के लिए भगवान विष्णु की मदद मांगी, लेकिन नीचे जाने से पहले महाबली ने विष्णु से हर साल थिरुवोनम दिवस पर अपनी प्रजा से मिलने का वरदान प्राप्त किया।
Read also-बीजेपी और AAP में सियासी तकरार, CM केजरीवाल के इस्तीफे पर BJP ने उठाए गंभीर सवाल
सबरीमाला मंदिर में ओणम की धूम – केरल में सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर ओणम उत्सव और पूजा के लिए खुल गया।कार्यक्रम की शुरुआत मेलशांति पीएन महेश नंबूथिरी की प्रस्तुति से हुई। तांत्रिक कंतरार राजीवर और कंतरार ब्रह्मदत्तन की मौजूदगी में पारंपरिक दीप-प्रज्ज्वलन किया गया।इस साल मंदिर कन्नी मास पूजा सहित नौ दिनों तक खुला रहेगा, नाता 21 सितंबर को बंद होगा।