Virendra Sachdeva on Kejriwal : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को दावा किया कि दो दिन बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने इस्तीफे के फैसले से पलट जाएंगे।अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि वो दो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे।वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “उन्हें दो दिन की क्या जरूरत है? क्या वो अपना सामान समेटना चाहते हैं?
Read also-भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ प्रभावित म्यांमार और वियतनाम को भेजी राहत सामग्री
जब सभी विधायक वहां मौजूद थे। तब उन्हें वहीं घोषणा कर देनी चाहिए थी। दो दिन बाद वो अपनी घोषणा से पलट जाएंगे और कहेंगे कि उनके विधायकों ने उन्हें इस्तीफा न देने के लिए राजी किया। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो अपने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलाएं।”सचदेवा ने कहा कि उनकी घोषणा सिर्फ सहानुभूति हासिल करने के लिए थी और दिल्ली की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।दिल्ली शराब नीति भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा कि वो अगले कुछ दिनों में एएपी विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा।
Read also-भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी समुद्री मार्ग से करेगी दुनिया की सैर, जानें क्या है पूरा प्लान
वीरेंद्र सचदेवा ने दिया बड़ा बयान – मैं बता रहा हूं कि दो दिन किसलिए चाहिए? दो दिनों में माल बटोरना है। आज जब वहां बैठे थे सारे विधायक थे वहीं बैठक करते कर देते घोषणा। ये दो दिन बात फिर पलट जाएंगे। मेरे को विधायकों ने मना कर दिया कि आप इस्तीफा मत दीजिए। मैं इनको चुनौती देता हूं अरविंद केजरीवाल तुरंत मंत्रीमंडल का इस्तीफा दें और चुनाव घोषणा कराएं।
माननीय न्यायालय ने इनको जेल भेजा। माननीय न्यायालय ने जिन शर्तों के साथ जिनको जमानत दी है उन शर्तों का उल्लंधन कर रहे हैं। राजनैतिक प्रपंच और संवेदना हासिल करने की असफल कोशिश आज केजरीवाल जी ने की है। मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की जनता इनको माफ करेगी।”
