केजरीवाल ने दिया बुजुर्गों को उपहार, 80 हजार और लोगों को मिलेगा पेंशन का लाभ

Delhi Pension Scheme: Kejriwal gives gift to the elderly, 80 thousand more people will get the benefit of pension, AAP,Delhi,Delhi Election 2025,Elections 2025,Arvind Kejriwal,Delhi, Delhi Election 2025, Elections 2025, Arvind Kejriwal, AAP, Atishi, Saurabh Bhardwaj, Aam Aadmi Party, BJP, Congress, Delhi Latest News, Delhi Assembly Election 2025, #AAPDelhi, #AapParty, #ArvindKejriwal, #Atishi, #AamAdmiParty, #delhi, #LatestNews, #Election2024, #CongressParty, #Congress, #BJPGovernment, #PoliticalNews, #politics

Delhi Pension Scheme: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली के साढ़े पांच लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

Read Also: अडाणी समूह का दावा- बाहरी कर्ज पर निर्भरता के बिना भी बढोतरी संभव

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों के लिए हम बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं। दिल्ली में 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही हैं। जब हमारी सरकार बनी थी 2015 में उस वक्त दिल्ली में तीन लाख 32 हजार बुजुर्गों की पेंशन होती थी। इसे बढ़ाकर पिछले नौ साल में हमने सवा लाख और पेंशन एड की तो लगभग साढ़े चार लाख पेंशन आज की डेट में मिल रहीं हैं। इसमें अब 80 हजार और पेंशन तो लगभग पांच लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

Read Also: विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा 27 नवंबर तक के लिए स्थगित

उनका कहना था कि बुजुर्गों का कहना था कि उनका पेंशन नहीं आ रहा है, जिसपे हमने विचार किया और उनका पेंशन लागू कर दिया और कल से पोर्टल चालू भी हो गया है और पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा एपिलिकेशन भी आ चुकी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *