Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल सुकमा जिले में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां एक गांव में रविवार को जादू-टोना करने के संदेह में दो दंपतियों और एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सुकमा पुलिस ने वारदात के बारे में जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि हत्या के सिलसिले में एक ही गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Read also-Haryana Election: बीजेपी में बगावत तेज, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने CM पद पर ठोका दावा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना कोंटा थाना क्षेत्र के एकतल गांव में हुई और पीड़ितों की पहचान मौसम कन्ना (34), उसकी पत्नी मौसम बिरी, मौसम बुच्चा (34), उसकी पत्नी मौसम आरजू (32) और एक अन्य महिला करका लच्छी (43) के रूप में हुई है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपितों में सवलम राजेश (21), सवलम हिड़मा, करम सत्यम (35), कुंजम मुकेश (28) और पोडियाम एंका शामिल हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जारी है।
Read also-अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- ‘दो दिन बाद CM पद से दूंगा इस्तीफा’
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित परिवार को पिछले कुछ दिनों से काफी नुकसान हो रहा था। इसलिए उनका शक पीड़ित परिवार पर गया। उनको लगा की ये लोग जादू टोना कर रहे हैं इसलिए नुकसान हो रहा है। जादू टोने की शंका से गुस्सा हुए लोग पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे और उनपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इससे तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।इसी तरह की एक घटना राज्य के बलौदाबाजार-भाटपारा जिले में गुरुवार को सामने आई थी, जिसमें कथित तौर पर जादू-टोने के शक में 11 माह के शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी।
