कितनों की जान के लिए तबाही बनी इस साल की गर्मी, क्लाइमेट सेंट्रल की रिपोर्ट में आया सामने

Climate Change: This year's heat has become a disaster for many lives, revealed in Climate Central's report, Extreme rainfall, India Meteorological Department (IMD), Heavy rainfall events, August 2024, Climate change, Weather patterns, Monsoon season, Rainfall increase, Weather forecasting, India weather, Extreme weather events, Heavy monsoon rainfall, Rainfall intensity, Flood risk, Drought relief, Heavy rainfall trends in August 2024, #ClimateAction, #climate, #rainydays, #meteorite, #heavyrain, #mansoon, #mansoonseason, #flood, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast, #summer, #heating, #temperature

Climate Change: हर साल ताबड़तोड़ गर्मी पड़ती है और लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार तो गर्मी ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। इस साल की बात करें तो जून-अगस्त का महीना अब तक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया है। इससे पहले इतनी ज्यादा गर्मी 1970 में देखने को मिली थी और दूसरी बार इस साल इतनी ज्यादा गर्मी रिकॉर्ड की गई है।

Read Also: बागेश्वर में ब्लॉक सड़कों को खोलने के लिए मरम्मत का काम जारी

बता दें कि क्लाइमेट सेंट्रल की रिपोर्ट में ये सामने आया है कि क्लाइमेट चेंज का असर केवल दुनिया पर ही नहीं बल्कि भारत पर भी गहरा दिखाई दिया है। इस स्टडी में पता चला है कि इस साल जून-अगस्त महीने में दूसरी बार इतनी भयानक गर्मी पड़ी है। जून से अगस्त तक पड़ने वाली भयानक गर्मी का लगभग 2 करोड़ लोगों ने सामना किया है और भारत एशिया का ऐसा देश है जहां जलवायु परिवर्तन के कारण इस साल अधिक गर्मी पड़ी।

Read Also: नवादा में 21 घरों को जलाने के मामले में 15 लोग गिरफ्तार

रिकॉर्डतोड़ गर्मी की चपेट में आए ये शहर-  साल 2024 भले ही पूरे देश के लिए भयानक गर्मी लेकर आया हो लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां गर्मी ने अपना रुद्र रूप दिखाया है। तिरुवनंतपुरम, थाणे, मुंबई, वसई-विरार, कवरत्ती और पोर्ट ब्लेयर ये ऐसे शहर हैं जहां गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था और इन जगहों पर पूरे 54 दिन गर्मी अपनी चरम सीमा पर रही है। देश की कुल आबादी 138 करोड़ के आस-पास है और 138 करोड़ की आबादी में से लगभग 42 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने 7 दिन तक जानलेवा गर्मी झेली है और 11 करोड़ लोगों ने हीटवेव का भी सामना किया है। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने गर्मी के कारण अपनी जान तक गंवा दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *