Naxal News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नक्सलियों से हिंसा छोड़ने, हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की अपील की और ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ चौतरफा अभियान चलाया जाएगा।अमित शाह ने यहां अपने आवास पर छत्तीसगढ़ के नक्सली हिंसा के 55 पीड़ितों मौजूदगी में ये भी कहा कि माओवादी 31 मार्च, 2026 को अंतिम सांस लेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया है कि देश से नक्सली हिंसा और विचारधारा को मिटा दिया जाएगा।
Read also-नवादा की घटना पर जीतन राम मांझी का फूटा गुस्सा, घटना के पीछे यादव समुदाय का …
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ अपने अभियानों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है क्योंकि यह समस्या अब छत्तीसगढ़ के केवल चार जिलों तक ही सीमित है।उन्होंने कहा कि माओवादियों ने एक बार पशुपतिनाथ (नेपाल) से तिरुपति (आंध्र प्रदेश) तक कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई थी लेकिन मोदी सरकार ने उसे तबाह कर दिया।गृह मंत्रालय जल्द ही राज्य सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा प्रभावित लोगों के लिए कल्याणकारी योजना बनाएगा।
Read also-मद्रास हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश, कलवरायण हिल्स के लोगों को मुहैया कराए जाएं राशन कार्ड
कानून के सामने आत्म समपर्ण करे – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मैं अपील भी करता हूं कि अब कानून के सामने आत्म समपर्ण करिए, हथियार छोड़ दीजिए अपने आपको सरेंडर करिए और नॉर्थ ईस्ट कश्मीर कई जगह पर कई लोग हशियार छोड़कर मैन स्ट्रीम में आए हैं। आप भी आइए आपका स्वागत है। परंतु अगर नहीं होता है तो हम इसके खिलाफ एक अभियान भी शुरू करेंगे और सफलता भी प्राप्त करेंगे।”
आपको, क्या मेडिकल सहायता मिल सकती है, क्या रोजगार सहायता मिल सकती है, कौनसी योजना के साथ आपको जोड़ा जा सकता है । भारत सरकार का गृह मंत्रालय का नक्सल प्रभावित क्षेत्र की चिंता करने वाला विभाग इसको देखेगा।”