अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल आज सिरसा के डबवाली पहुंचे है। अरविंद केजरीवाल ने डबवाली AAP के उम्मीदवार कुलदीप गडराना के पक्ष में एक रोड शो किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। AAP का यह रोड शो डबवाली की पुरानी सब्जी मंडी से शुरू हुआ और विभिन्न बाजारों से होता हुआ यह रोड शो खत्म हुआ। केजरीवाल ने जहां एक तरफ हरियाणा में AAP की सरकार बनाने का दावा किया तो वहीं केंद्र सरकार का भी घेराव किया।
Read Also: Chess Olympiad: शतरंज ओलंपियाड में जीत के बाद टीम भावना पर ध्यान
लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में AAP की सरकार है और हमने अभूतपूर्व विकास किया है। दिल्ली और पंजाब में लोगों के हितों को देखते हुए AAP ने योजनाएं लागू की है जिससे हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, पानी और बिजली की सुविधा लोगों को मिलती जिसकी बदौलत यहां AAP का डंका बज रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फ्री बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाला ?
Read Also: Venus Orbiter Mission: ‘प्यार के ग्रह’ पर जाने की तैयारी में भारत
साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि दोनों राज्यों की तर्ज में AAP हरियाणा में भी विकास कार्य करवाना चाहती है। केजरीवाल ने अपने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार उनको स्वतंत्र रूप से काम करने से लगातार रोक रही थी और उन्हें झूठे केसों में भी फसाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी सरकार के आगे नहीं झुकूंगा और बेबाकी से पंजाब और दिल्ली की लोगों की सेवा करता रहूंगा।
केजरीवाल ने जेल में आपबीती का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के आदेश के बाद उन्हें जेल में भी काफी प्रताड़ित किया गया और उन्हें ट्रीटमेंट से भी वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ भी कर सकती है लेकिन दिल्ली और पंजाब की जनता का AAP के साथ आशीर्वाद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
