गुजरात यूनिवर्सिटी में बढ़ी सुरक्षा,विदेशी छात्रों को दूसरे हॉस्टल में किया गया शिफ्ट

Security increased in Gujarat University, foreign students shifted to another hostel

Gujarat University Controversy- गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University Controversy)के छात्रावास में नमाज पढ़ने के विवाद में छात्रों पर हमले के बाद विदेशी छात्रों को नए हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है।यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल की सुरक्षआ के लिए पूर्व सेना कर्मियों को तैनात करने की बात कही है।विदेशी छात्रों पर हमले के मामले में हितेश मेवाड़ा और भरत पटेल को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बाकी आरोपितों को को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी हैं।गुजरात यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फॉरेन स्टडीज के कॉर्डिनेटर और एनआरआई छात्रावास वार्डन को तत्काल प्रभाव से बदल दिया है।

Read also- Anxiety Myths- एंग्जाइटी से जुड़ी इन झूठी बातों के चक्कर में न पड़े, वरना आप भी हो जाएंगे बर्बाद

इस बात की जानकारी कुलपति नीरजा गुप्ता ने दी और कहा कि गुजरात विश्वविद्यालय ने एक विदेशी छात्र सलाहकार समिति भी गठित की है। इसमें फॉरेन स्टडीज के कॉर्डिनेटर, कानूनी सेल के सहायक रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय लोकपाल शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त तरुण दुग्गल ने कहा कि घटना में शामिल शेष आरोपितों को पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी और अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर जांच की जा रही है। शनिवार रात को हुई घटना के बाद दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनमें से एक छात्र श्रीलंका का है और दूसरा ताजिकिस्तान का है।20-25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैरकानूनी सभा, मारपीट, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक गतिविधियों में केस दर्ज किया गया है।

Read also- Muzzaffarnagar Crime- सिपाही ने टीचर से मांगा तंबाकू, ना देने पर मार दी गोली

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि “कुछ 20-25 लोग (शनिवार की रात) छात्रावास परिसर में घुस गए और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के कैंपस में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई और उन्हें मस्जिद में ऐसा करने के लिए कहा।
बाद में वे लोग मारपीट भी करने लगे।

गुजरात यूनिवर्सिटी में लगभग 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं। इनमें अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, श्रीलंका और अफ्रीकी महाद्वीप देशों के छात्र शामिल हैं।इस मामले में वीसी नीरजा गुप्ता ने बताया था कि शनिवार रात ए-ब्लॉक हॉस्टल के कैंपस में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। इसी हॉस्टल में 75 विदेशी छात्र रहते थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *