Karnataka CM Siddaramaiah : मु़डा घोटाला मामले में जांच का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने गुरुवार को कहा कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज पर काम कर रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि सत्य की जीत होगी। उन्होंने एक बार फिर विपक्ष की ओर से उन्हें हटाए जाने की मांग को खारिज कर दिया।सिद्दारमैया ने चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर बसे मैसूर और उसके राजघरानों की अधिष्ठात्री देवी चामुंडेश्वरी के मंदिर परिसर में दस दिन के दशहरा समारोह के उद्घाटन समारोह में कहा, “सत्यमेव जयते।”
Read also-गोली से जख्मी गोविंदा को हॉस्पिटल में हुए 72 घंटे, लेकिन मुंह तक देखने नहीं पहुंचे ये पक्के दोस्त
कोई भी कुछ नहीं कर सकता- मुडा यानी मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण ‘घोटाले’ को लेकर बीजेपी और जेडी(एस) के उनके इस्तीफे की मांग के बीच, मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जब तक उनके पास लोगों और चामुंडेश्वरी का आशीर्वाद है, “कोई भी कुछ नहीं कर सकता।”सिद्दारमैया को मुडा मामले में कई ऐसे लोगों का भी समर्थन मिला है, जिनसे साथ मिलने की वे उम्मीद नहीं लगाए थे। इनमें जेडी(एस) के सीनियर नेता और विधायक जी. टी. देवेगौड़ा शामिल हैं जिन्होंने सिद्दारमैया का इस्तीफा मांगने की निंदा की है।
Read also-सावधान! इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल आपको बना सकता है बहरा ?
27 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई- मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने दोहराया कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया होता तो उनके लिए इतने लंबे समय तक राजनीति में बने रहना संभव नहीं होता।लोकायुक्त पुलिस ने 25 सितंबर को एक विशेष अदालत के आदेश के बाद सिद्दारमैया, उनकी पत्नी पार्वती बी. एम, उनकी पत्नी के भाई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू (जिनसे मल्लिकार्जुन स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) और दूसरे लोगों के खिलाफ 27 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से उनकी पत्नी को 14 साइट के आवंटन में कथित गड़बड़ियों को लेकर पुलिस की दर्ज एफआईआर के समकक्ष प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) भी दर्ज की है।
सत्य की हमेशा जीत होगी- पहले भी मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहा हूं। शायद देवराज उर्स के बाद कर्नाटक के इतिहास में अगर कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा कर पाया है, तो वो सिद्दारमैया हैं। आज भी तमाम बाधाओं और कठिनाइयों के बावजूद, उसे देवी चामुंडेश्वरी का आशीर्वाद हासिल है। जी. टी. देवेगौड़ा (जेडीएस विधायक) मुडा के सदस्य हैं, उन्हें पता है कि सच्चाई क्या है, इसलिए दूसरी पार्टी में होने के बावजूद उन्होंने सच बोलने की कोशिश की है। ‘सत्यमेव जयते’, सत्य की हमेशा जीत होगी। मैंने कई बार कहा है कि जब तक इस सरकार और सिद्दारमैया को राज्य के लोगों का आशीर्वाद नहीं मिलता, तब तक कोई कुछ नहीं कर सकता ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
