Haryana Assembly Elections: बीजेपी नेता अनिल विज ने शनिवार को एग्जिट पोल की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ही हरियाणा में चुनाव जीतेगी।विज ने कहा, “एग्जिट पोल की पोल कई बार खुल चुकी है। लोकसभा में भी खुली थी, अब भी खुलेगी। हरियाणा में बीजेपी जीत रही है और बीजेपी ही सरकार बनाएगी।”
Read also-Haryana Assembly Elections: HLP उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने सिरसा में डाला वोट
वोटिंग के बाद शनिवार को कई एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद जताई है। सर्वे का कहना है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 50 या उससे अधिक सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 30 से कम सीटें मिलने का अनुमान है।ज्यादातर एग्जिट पोल में इडियन नेशनल लोकदल की सीटों की संख्या जेजेपी से अधिक बताई जा रही है, जबकि दूसरों को 10 सीटें तक मिलने का अनुमान है।
Read also-हरियाणा में वोटिंग जारी, दोपहर एक बजे तक 36 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
अनिल विज, नेता, बीजेपी – एग्जिट पोल की पोल कई बार खुल चुकी है। लोकसभा में भी खुली थी, अब भी खुलेगी। हरियाणा में बीजेपी जीत रही है और बीजेपी ही सरकार बनाएगी।”
नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे- हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर शनिवार को वोटिंग हुई। वोटिंग खत्म होने के बाद सभी पोलिंग स्टेशनों पर ईवीएम को सील किया जा रहा है। यहां से उन्हें स्ट्रांगरूम ले जाया जाएगा।शाम पांच बजे तक हरियाणा में 61 फीसदी वोटिंग हुई। नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।