Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सात मई को की गई सैन्य कार्रवाई में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद समेत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस वार्ता में कहा कि सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद नौ आतंकवादी ठिकानों की पहचान की गई और उन्हें सटीक हथियारों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया।उन्होंने कहा कि सात से 10 मई के बीच दोनों पक्षों के बीच सैन्य हमलों में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 कर्मियों के मारे जाने की खबर है।
Read Also: सरकारी सूत्र: प्रधानमंत्री मोदी ने पाक की हर कार्रवाई का अधिक सख्ती से जवाब देने का निर्देश दिया
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डीजीएमओ: ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंक के अपराधियों और उनके बुनियादी ढांचे पर प्रहार करना था…छह-सात मई की सुबह के ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकानों पर 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए… बताया जाता है कि सात से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सेना ने 35 से 40 कर्मियों को खो दिया… सेना प्रमुख ने कमांडरों को 10 मई की व्यवस्था के पाकिस्तान के उल्लंघन का जवाब देने के लिए पूर्ण अधिकार दिए, पांच सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की… हमने अब तक काफी संयम बरता है, कार्रवाई सोची-समझी और गैर-बढ़ाने वाली थी, संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक बल से सामना किया जाएगा।”