दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार रात मयूर विहार इलाके में आयोजित हो रहे रामलीली कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने “राम राज्य” की अपील करते हुए कहा कि देश में कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहना चाहिए और हर किसी को स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए।
Read Also: ट्रेन हादसे की शिकार हुई बागमती एक्सप्रेस, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आपको बता दें, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में आयोजित हो रही रामलीला में हिस्सा लेते हुए दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए “राम राज्य के सिद्धांतों” का पालन कर रही है। ‘राम राज्य’ का मतलब है राज्य के सभी लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देना। इस मौके पर AAP विधायक कुलदीप कुमार भी उनके साथ मंच पर मौजूद नजर आए।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा, “भगवान राम के जीवन से अपने को प्रेरणा लेनी है। बहुत सारे उनके जीवन में ऐसे वाकये हैं, जिनसे हम लोगों को प्रेरणा मिलती है और उन्हीं के मार्ग के पे चलते रामराज्य की जो अवधारणा है कि कैसा रामराज्य होता है। जहां गरीब से गरीब को अच्छी शिक्षा मिले। सबको अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले, पैसे के अभाव में कोई बच्चा अनपढ़ नहीं होना चाहिए। पैसे के अभाव से किसी का इलाज नहीं रूकना चाहिए, अच्छे से अच्छा इलाज होना चाहिए। इस तरह के जो भी भगवान राम ने जो रस्ता दिखाया है, इस पर चलकर हम दिल्ली की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
