Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी की मौत की पुष्टि अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके की है।उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा ..
Read also-Badrinath Yatra: 17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, चार धाम यात्रा का होगा समापन
मैंने अपना अच्छा सहकर्मी खो दिया- एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी और लंबे समय तक विधानमंडल में रहे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दुखद है।मुझे ये जानकर सदमा लगा कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। मैंने अपना अच्छा सहकर्मी, मित्र खो दिया है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
Read also-Dussehra: राष्ट्रपति मुर्मू संग PM मोदी दशहरा समारोह में हुए शामिल
लीलावती अस्पताल में कराया भर्ती- एनसीपी (अजित पवार) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके करीबी लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।अस्पताल पहुंच रहे लोगों से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी मिल रहे हैं।शनिवार देर शाम बाबा सिद्दीकी को निर्मल नगर थाना इलाके में उस वक्त गोली मार दीं गई थीं जब वो अपने बेटे के ऑफिस से निकलकर कहीं और जा रहे थे।गोलियां लगने से घायल हुए बाबा सिद्दीकी को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी जानें – महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें से दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी हत्या के चलते सियासी गलियारे से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ गई है। इस हत्याकांड पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं और विपक्षी नेता महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter