IND vs BAN : भारत ने शनिवार को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए, जो भारतीय टी-20 इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।
Read Also: Dussehra: राष्ट्रपति मुर्मू संग PM मोदी दशहरा समारोह में हुए शामिल
तौहिद हृदॉय ने 63 और लिटन दास ने 42 रन बनाए- ये भारत की टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है।बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदॉय ने 63 और लिटन दास ने 42 रन बनाए। तंजिद हसन तमीम ने 15 और नजमुल हुसैन शांतो ने 14 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 रन से आगे नहीं बढ़ सका। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने तीन विकेट झटके, जबकि मयंक यादव ने दो विकेट लिए। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।
Read Also: नायब सैनी ने मनाया हरियाणा के पंचकूला में दशहरा, 17 अक्टूबर को लेंगे CM पद की शपथ
सूर्यकुमार ने खेली शानदार पारी- इससे पहले टीम इंडिया के लिए संजू सैसमन ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। सैमसन 47 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सूर्यकुमार 35 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने 47 रन ठोके तो रियान पराग ने सिर्फ 13 गेंदों में 34 रन बना डाले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter