Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार यानी की आज 14 अक्टूबर को कहा कि जब कांग्रेस को सफलता नहीं मिलती तो ईवीएम के ऊपर सवाल उठाने लगते हैं, लेकिन ये मोदी जी की नीतियों की जीत है। कांग्रेस का झूठ हार गया है।
Read Also: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की वजह से 1 जनवरी तक पटाखों पर लगाई रोक
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत और दूसरी बार सैनी सरकार बनने के बाद नायब सैनी ने कहा, ये परंपरागत रहा है कि कांग्रेस को जब सफलता नहीं मिलती तो ईवीएम के ऊपर क्वेश्चन करना शुरु कर देती है, परंतु हरियाणा के अंदर मोदी जी की नीतियों की जीत है, कांग्रेस के झूठ की हार है। लोग समझ चुके हैं कांग्रेस का झूठ अब बिकने वाला नहीं है, अब तो मोदी की गारंटी है जो देश के अंदर चल रही है और मोदी की गारंटी के ऊपर देश को विश्वास है।
मोदी जी ने भारत का नाम पिछले 10 वर्षों के अंदर दुनिया में चमकाया है और हमारा भारत एक गति से आगे बढ़ा है। हमारे लिए बड़े परम सौभाग्य की बात है कि आदरणीय मोदी जी का जो संकल्प है कि 2047 तक ये भारत ‘विकसित राष्ट्र’ बनेगा, उस विकसित राष्ट्र के अंदर हमारा हरियाणा मजबूती से मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter