T20 World Cup final: आईसीसी वुमन टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू मैदान पर आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से अपनी हार का बदला ले लिया। बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की लगातार 15 जीत का सिलसिला टूट गया। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी अन्य टीम ने लगातार सात से अधिक मैच नहीं जीते हैं।
Read also-दिल्ली में सियासत तेज, कांग्रेस ने प्रदूषण के लिए भाजपा- AAP पर फोड़ा ठीकरा
ऑस्ट्रेलिया 134 पर सिमटा- पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच विकेट पर 134 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन जबकि कप्तान तहलिया मैकग्रा ने 27 रन का योगदान दिया। अंत में एलिस पैरी की 23 गेंद में 31 रन की पारी से ऑस्ट्रेलयाई टीम इस स्कोर तक पहुंची। दक्षिण अफ्रीका के अयाबोंगा खाका ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके।
Read also-Haryana Politics: हरियाणा में नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
दक्षिण अफ्रीका ने किया कमाल- दक्षिण अफ्रीका ने प्लेयर ऑफ द मैच बोश की 74 रन की नाबाद पारी की मदद से 17.2 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। बोश ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्के लगाए।दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया है। दोनों टीमों के बीच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला गया था जिसे आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीता था।