रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद कोर्ट का शिकंजा, अदालत में हाजिर होने का आदेश

"Remo Dsouza Lizelle Dsouza Cheating Case , Remo DSouza cheating case , Remo DSouza wife , Remo DSouza cheating dance troupe , Remo DSouza cheating allegations , Remo Dsouza fraud Case Reaction

Remo Dsouza Lizelle Cheating Case: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को कई रियलिटी शो को जज करते देखा जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में रेमो का काफी दबदबा है। रेमो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और चहेते सेलिब्रिटी में से एक है, उन्होंने कई लोगों को डांसिंग और एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने का मौका दिया लेकिन इन दिनों वो खुद बड़ी मुसिबत में फंस गए हैं।

दरअसल, एक डांस ट्रूप से कथित तौर पर 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में डिसूजा और उनकी पत्नी के साथ पांच और लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में 16 अक्टूबर को केस दर्ज किया गया था। इस माले में अब रेमो डिसूजा पर गाजियाबाद की अदालत ने सख्त आदेश जारी करते हुए उन्हें 13 नवंबर को न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का हुक्म सुनाया है। यह मामला 2016 में गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में सत्येंद्र त्यागी द्वारा दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें रेमो डिसूजा पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सत्येंद्र से फिल्म निर्माण के लिए पैसे लेकर उन्हें दोगुना करने का झूठा आश्वासन दिया था।

Read also- ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों से भारत को बड़ा झटका, क्रिकेट-बैडमिंटन, हॉकी-शूटिंग इन खेलों से बाहर

मामले की जड़ें 2013 में रिलीज हुई फिल्म “अमर मस्ट डाई” से जुड़ी हैं, जिसमें जरीन खान और राजीव खंडेलवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। सत्येंद्र त्यागी के अधिवक्ता मोहनीश जयंत के अनुसार, रेमो ने सत्येंद्र के बैंक खाते में बड़ी धनराशि ली थी और वादा किया था कि एक वर्ष के भीतर वह पैसे दुगुने कर देंगे। जब ऐसा नहीं हुआ तो सत्येंद्र ने 2016 में रेमो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। कोर्ट ने रेमो को चेतावनी दी है कि यदि वे 13 नवंबर को अदालत में उपस्थित नहीं होते, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है।

बता दें, इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए जॉइंट स्टेटमेंट में रेमो और लिजेल ने लोगों से अफवाह फैलाने वालों से दूर रहने का आग्रह भी किया। इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मीडिया रिपोर्टों के जरिए हमें पता चला कि एक डांस ट्रूप के संबंध में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। ये निराशाजनक है कि ऐसी जानकारी पब्लिश की गई है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि सही तथ्यों का पता लगने से पहले अफवाहें फैलाने से बचें। बयान में ये भी कहा गया कि सही वक्त पर वो अपना मामला सामने रखेंगे और अधिकारियों के साथ हर तरह से सहयोग करना जारी रखेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *