Delhi News: राजधानी दिल्ली के एक किराए के मकान में अचानक आग लग गई, आग में झुलसने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां और 3 पीसीआर वैन पहुंची और घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
Read Also: Pollution से सरकार परेशान, FIR के बाद भी पराली जलाना नहीं छोड़ रहे किसान
दरअसल, दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 3 लोगों के झुलसने की घटना सामने आ रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें आग लगने की जानकारी 3: 27 पर मिली। जानकारी मिलते ही मौके पर 3 पीसीआर वैन और 2 दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग दिल्ली के किशनगढ़ में नंद लाल भवन की चौथी मंजिल पर दो कमरों वाले फ्लैट नंबर डी-3 में आग लग रही है। आग लगने से घर के सामान जलकर राख हो गए हैं।