TVS Motor’s Profit: चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 41.4 प्रतिशत बढ़कर 588.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 415.93 करोड़ रुपये रहा था।
Read also- Maharashtra Elections 2024 : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किस दल ने दिया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर
टीवीएस मोटर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 11,301.68 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में ये 9,932.82 करोड़ रुपये थी।कुल व्यय बढ़कर 10,427.64 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 9,297.34 करोड़ रुपये था।टीवीएस मोटर ने कहा कि दूसरी तिमाही में उसने निर्यात सहित दोपहिया और तिपहिया वाहनों की संयुक्त रूप से सालाना आधार पर 14 फीसदी ज्यादा यानी 12.28 लाख इकाइयों की बिक्री की, जो किसी भी तिमाही का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
Read also- Visa-Free Countries : विदेश जाने का सपना करें पूरा, इन देशों में बिना वीजा के होगी एंट्री
पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 10.74 लाख वाहन बेचे थे। तिमाही के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 5.60 लाख इकाई रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4.93 लाख इकाई थी।इस दौरान कंपनी की स्कूटर बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 4.20 लाख इकाई से 4.90 लाख इकाई पर पहुंच गई।समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया वाहनों का निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 2.78 लाख इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में ये 2.39 लाख इकाई थी।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल तिपहिया बिक्री 38,000 इकाई रही, जो 2023-24 की दूसरी तिमाही में 43,000 इकाई रही थी।दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 75,000 इकाई हो गई, जबकि 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में ये 58,000 इकाई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
