Fat problems News: इन दिनों भारत में मोटापे की समस्या बेहद गंभीर होती जा रही है।हाल में हेल्थ एक्सपर्ट एक रिपोर्ट जारी की जिसमे ये दावा किया गया कि पिछले दो दशकों मोटापे के मामले बहुत तेजी से बढ़े है । मोटापा के कारण जिससे युवाओं में कई बीमारियों का रिस्क बढ़ जाएगा. बच्चों में बढ़ते मोटापे के लिए कई कारक जिम्मेदार है आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में
Read also-Cyclone: ओडिशा-बंगाल आपदा से निपटने को तैयार, 24 अक्टूबर की रात को तट पर पहुंचने की संभावना
बच्चों में बढ़ा मोटापा- भारत में बच्चों में मोटापे को सेहतमंद माना गया है।कहावत है भारतीय समाज में बच्चा जितना गोलू-मोलू और मोटा उतना ही हेल्दी. लेकिन ऐसा नहीं है बच्चों में मोटापा भी एक गंभीर बनता जा रहा है। तेजी से बढ़ते मोटापे के कारण कई प्रकार की बीमारियां बहुत तेजी से होने लगती है। भारत में पिछले दो दशकों में बच्चों में मोटापे की समस्या एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है और बच्चों की आधे से ज्यादा आबादी ओबेसिटी या मोटापे का शिकार है जिससे आगे आने वाले समय में ये जब एडल्ट्स होंगे तब तक इन बच्चों को कई बीमारियां अपनी गिरफ्त में ले चुकी होंगी.
Read also-पीएम मोदी ने रूस में ब्रिक्स समिट में लिया हिस्सा, आतंकवाद पर कही ये बात
मोटापे की वजह से होने वाली परेशानियां
1.हार्ट की बीमारी की खतरा- अधिक मोटापा होने पर लोगों में हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा लगातार मंडराता रहता है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने मोटापे को दूर करने की कोशिश में जुट जाना चाहिए।
2.फैटी लिवर की समस्या- मोटापा अधिक बढ़ जाने से फैटी लिवर जैसी बीमारी का मुख्य कारण बन सकता है? इसके अलावा मोटापे की वजह से आप स्लीप एप्निया की चपेट में भी आ सकते हैं।
3. बोन हेल्थ डैमेज – बढ़े हुए वजन के कारण ही बोन हेल्थ को डैमेज कर सकता है। दरअसल, आपकी हड्डियां एक सीमा तक ही आपके शरीर का भार उठा सकती हैं। ओवरवेट होने की वजह से आपको जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है।
4.ब्लड प्रेशर की समस्या – मोटापे के कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी काफी कम उम्र में बच्चों में देखी जा सकती है।
