Bihar News: बिहार के दानापुर में शुक्रवार को एक बनाई जा रही बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक जिस बनाई जा रही बिल्डिंग में हादसा हुआ उसका कंस्ट्रक्शन आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही थी। उसके मुताबिक एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Read Also: पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर दिल्ली में गरमाई सियासत, AAP-BJP में वार-पलटवार जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आस्तिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माणाधीन अपार्टमेंट से दो मजदूर गिरने से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि उनमें से एक मजदूर जिसका नाम मनोहर सिंह है, उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि दूसरे मजदूर को इलाज के लिए क्यूरियस अस्पताल भेजा गया था। इलाज के क्रम में दूसरे मजदूर, जिनका नाम भुलवान पंडित है, उनकी भी मृत्यु हो गई है। पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।