Health : डर सब को लगता है. डर एक तरह का इमोशन होता है. जो जन्म से ही हमारे अंदर रहता है. किसी को डर अंधेरे से, किसी को पानी से, किसी को डर ऊंचाई से लगता है. लेकिन कुछ ऐसे डर होता जो आपने आज तक नहीं सुने होगे. आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे डर के बारे में बताएंगे जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें लंबे -लंबे शब्दों को देखकर और पढ़ने से डर लगता है.यह एक तरह का फोबिया होता है जिसे हिप्पोपोटोमोनस्ट्रोसेसक्विपेडालियोफोबिया (Hippopotomonstrosesquippedaliophobia) कहते हैं. जिसे आइए जानते हैं इस डर के बारें में…
Read also- दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट में प्रशंसकों की भीड़ के कारण दिल्ली में लगा ट्रैफिक जाम
हिप्पोपोटोमोनस्ट्रोसेसक्विपेडालियोफोबिया क्या है Hippopotomonstrosesquippedaliophobia को ही सेसक्विपेडालियोफोबिया कहा जाता है. यह लैटिन भाषा का शब्द है. जिसका मतलब होता है ‘लंबा शब्द’…इसे बोलने या पढ़ने में कठिनाई होती है. लोग इस शब्द को देखकर ही डर जाते है. ससे लगने वाला डर ही फोबिया होता है,जो कुछ समय बाद सोशल फोबिया बन जाता है. यह बिल्कुल ही आम समस्या है. अमेरिका में करीब 15 मिलियन लोग इसकी चपेट में हैं Health.
Read also- RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कहा- क्रिप्टोकरेंसी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए बड़ा जोखिम
इस फोबिया के कारण- सेसक्विपेडालियोफोबिया किस कारणों से होता हैं आइये जानते है
*सोशल फोबिया जेनेटिक कारण हो सकता है. अगर माता-पिता में से किसी को यह समस्या है तो बच्चों को भी हो सकती है.* बचपन का किसी तरह का हादसा *माता-पिता का बच्चों को ज्यादा कंट्रोल करना. *घर का माहौल सही न होना. * न्यूरोट्रांसमीटर के इंबैलेंस
