दिल्ली-NCR में आसमान रहेगा साफ, IMD ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट

Delhi weather: Sky will remain clear in Delhi-NCR, IMD issued rain alert in these states

Delhi-NCR weather: साइक्लोन दाना का असर बहुत कम हो गया है। लेकिन ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार अभी भी इससे प्रभावित हैं। रविवार को भी मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। साइक्लोन ने इन क्षेत्रों का तापमान कम किया। वही, दिल्ली में भी गुलाबी ठंड की आगमन हो चुका है।साइक्लोन दाना ने पश्चिम बंगाल के उड़ीसा सहित तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की। लेकिन इससे जानमाल की बहुत कम हानि हुई। तूफान ने झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल को प्रभावित किया।

Read Also: आखिर लड़के ही पहले लड़कियों को क्यो करते हैं प्रपोज ? जानें इसके पीछे का कारण

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में गुलाबी ठंड आ गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। इस हफ्ते की शुरुआत में एक्यूआई  400 पार हो गया था शनिवार को दिल्ली की वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता 274 थी। अगले दो से तीन दिनों तक एक्यूआई अनुकूल रहेगा। दीपावली के बाद वायु की गुणवत्ता बहुत कम हो जाती है। यही कारण है कि दिल्ली का तापमान अभी भी सामान्य है। सुबह की सुगंध शनिवार को सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम 18.6 डिग्री सेल्सियस था। दिन में मौसम विभाग ने बताया कि आसमान साफ रहेगा।

Read Also: फ्लाइट्स को मिल रही फर्जी धमकियों पर मोदी सरकार की एडवाइजरी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लगानी होगी लगाम

बता दें कि आज देश भर में कोई बारिश का अलर्ट नहीं है, मौसम विभाग ने कहा। IMD ने कहा कि केरल, दक्षिणी तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में 170 मिलीमीटर, झारखंड के पाकुड़ जिला में 80 मिलीमीटर और ओडिशा के बालासोर में 240 मिलीमीटर बारिश हुई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *