हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज उत्तराखंड दौरे पर रहे। यहां हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय के “आचार्यकुलम्” सभागार में आयोजित आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान के 12वें “वार्षिकोत्सव 2023-24” में उन्होंने शिरकत की और साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने ये बड़ी जानकारी भी साझा की है कि हरियाणा में पतंजलि के आचार्यकुलम से भी 100 गुना बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम स्थापित होगा।
Read Also: Kaushambi: मानव अंगों की तस्करी करने वाले चैरिटेबल ट्रस्ट का हुआ भंडाफोड़, कौशाम्बी जिले में मचा हड़कंप !
आपको बता दें, योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान ये घोषणा की है कि पतंजलि की तर्ज पर हरियाणा में हरिद्वार से भी बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम बनेगा। इस पर हरियाणा के CM सैनी ने खुशी जाहिर की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा हमारे लिए ये गर्व की बात है।
Read Also: उत्तर प्रदेश: वाराणसी में धनतेरस से पहले सोने और चांदी के सामानों की बढ़ी मांग
आपको बता दें, हरिद्वार में रविवार को पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय के “आचार्यकुलम्” सभागार में आयोजित आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान के 12वें “वार्षिकोत्सव 2023-24” में शिरकत कर CM नायब सिंह सैनी ने बाबा रामदेव के संग पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि “खुशी ये है कि परम श्रद्धेय स्वामी रामदेव महाराज के द्वारा जो आचार्यकुलम पतंजलि में चलाया रहा है उससे भी 100 गुना बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम हरियाणा में स्थापित होगा। आज इसकी घोषणा पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में हुई है। मेरे लिए ये गर्व की बात है, हमें ये सौभाग्य मिलेगा कि वहां पर इतना बड़ा संस्थान आएगा और उसकी सेवा करने व उसकी देखरेख करने का अवसर स्वामी रामदेव महाराज हरियाणा के लोगों को देंगे। उस संस्थान में पूरे देश ही नहीं, पूरे विश्व से लोग शिक्षा ग्रहण करने और संस्कार लेने के लिए आएंगे।”
