Viral News : सोशल मीडिया पर कभी मजाकिया वीडियो तो कभी देशी जुगाड़ की वीडियो हर दिन वायरल (Viral News ) होती रहती है.कुछ वीडियों तो ऐसे होते है जिसमें वे खतरों से खेलते नजर आते है. खतरे भी कोई छोटे -मोटे नहीं होते.ये खतरे ऐसे होते हैं जिसमें वे अपने सिर पर कफन बांधकर चलते हैं. थोड़ी सी भी चूक हुई तो भगवान को प्यारे हो सकते है.इन दिनों एक चचा का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इस वीडियो को देख तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
Read also- दिवाली से पहले सोनम कपूर ने दिखाया दिलकश अवतार, मुल्तानी मिट्टी से बनी चोली पहनकर ढाया कहर
वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा एक पेट्रोल टैंकर के ऊपर ब्रश से बड़े ही सुंदर तरीके से ‘No Smoking’ लिख रहे हैं। इतने शानदार फॉन्ट में ब्रश और पेंट से लिखना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं। यह काम कोई अच्छा-खासा पेंटर या फिर कैलीग्राफर ही कर सकता है। चचा की कैलीग्राफी देख यह समझ आ रहा है कि वे इस कला में पूरी तरह से निपुण हैं। ये तो हो गई उनके टैलेंट की बात लेकिन आपको बता दें कि चचा में टैलेंट के साथ-साथ डेयरिंग भी कूट-कूट कर भरी हुई है। पेट्रोल के टैंकर के पास मुंह में बिड़ी सुलगाए खड़े होकर काम कर रहे है.
Read also- लोकसभा उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी आज वायनाड में शुरू करेगी अपना चुनाव प्रचार
आपको बता दें कि इस शानदार वीडियो सोशल मीडिया9 प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ये वीडियो तेजी को साथ वायरल हो रहा है. इस लाखो व्यूज और हजारो में कमेंट आ चुके हैं वीडियो को देख लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे है. जिसमें कई लोगों ने उस शख्स की तुलना भारतीय टीम पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविण से की है क्योंकि इस चचा का चेहरा राहुल द्रविण से मिलता-जुलता था। वहीं, कई लोगों ने चचा को मौत का सौदागर भी बताया।
