Jharkhand Politics: झारंखड के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को रांची में बीजेपी नेता, जो पूर्व जिला परिषद सदस्य भी थे, की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने झारखंड की राजधानी के कांके चौक पर पहुंचकर नेता की हत्या कर दी।रांची के एडीएम, कानून व्यवस्था ने कहा, “कांके थाना क्षेत्र में एक नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक संदिग्ध को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशासन को (बीजेपी द्वारा) हड़ताल की कोई खबर नहीं है, लेकिन हम अलर्ट पर हैं। गश्ती दल तैनात किए गए हैं और हम कई एंगल पर काम कर रहे हैं।”
Read also-CM Rekha Gupta: बाल-बाल बचा सीएम रेखा गुप्ता का काफिला, वजह जान दहल उठेगा कलेजा
अनिल टाइगर विपक्षी बीजेपी के रांची ग्रामीण जिले के महासचिव थे।जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा शासित राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की।बीजेपी विधायक रोशन लाल चौधरी ने बताया, “ये वारदात मुख्यमंत्री आवास से दो किलोमीटर दूर और पुलिस थाने से पांच किलोमीटर के अंदर हुई है। इससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का पता चलता है।”
Read also-जयराम रमेश ने सोनिया गांधी पर आक्षेप’ को लेकर अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक: अनिल टाइगर जी हंसमुख स्वभाव के थे, किसी से उनका बैर भी नहीं था, किसी से ऊंची आवाज भी नहीं बोलते थे और इस तरह के सामाजिक कार्यकर्ता और पॉलिटिकल, भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण जिला के महामंत्री थे और निर्मम हत्या कर दी गई, वो भी दिनदहाड़े शाम चार बजे कांके चौक में। इससे बड़ा दुखद और क्या होगा? मैं कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं और दोषी को पकड़कर फांसी की सजा दी जाए, इस पर हम लोग आव्हान करते हैं।”