Jharkhand Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मंगलवार को आईएएस अधिकारी विनय चौबे के आवास पर छापेमारी की। इसके साथ ही कई और सरकारी अधिकारी, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।
Read Also: Haryana News: सांपला स्टेशन के पास चलती ट्रेन में हुआ पटाखों में विस्फोट, आग लगने से झुलसे कुछ यात्री
झारखंड मे कई जगह छापेमापी- अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए ईडी के झारखंड कार्यालय की तरफ से मामला दर्ज किए जाने के बाद रांची और रायपुर में 15 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।
झारखंड में दो चरणों में मतदान- उन्होंने बताया कि झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी विनय चौबे, राज्य सरकार के अधिकारी गजेंद्र सिंह, शराब व्यापारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।विनय चौबे राज्य में 2022 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे।झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।
