Haryana News: हरियाणा में रोहतक के पास सोमवार शाम को पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के पास रखे पटाखों में विस्फोट के बाद धमाका हुआ और आग लग गई। ट्रेन में हुई इस घटना में कुछ यात्री भी झुलस गए। ये ट्रेन जींद से दिल्ली जा रही थी।
Read Also: प्रयागराज में जोरों पर महाकुंभ की तैयारियां, रेलवे कर्मचारियों के लिए होंगे कलर-कोड बेस्ड जैकेट
आपको बता दें, अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा(Haryana) के सांपला स्टेशन निकलते ही ट्रेन में धमाका हो गया। इस घटना में कुछ यात्री घायल हो गए हैं। ट्रेन जींद से सांपला और बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली जा रही थी। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एक हिस्से में आग लग गई।
Read Also: Delhi Weather News: जानें दिल्ली-NCR में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिवाली के दिन कैसा रहेगा मौसम
अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक ऐसा शक है कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट हुआ और ट्रेन में पटाखे ले जा रहे यात्री के सामान में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई।” उन्होंने बताया कि इस घटना में दो से तीन यात्रियों को मामूली चोट आई है। घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है।