Prayagraj’s Sangam Ghat: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम पर इन दिनों एक अनोखी नाव दिख रही है। श्रीनगर की डल झील में शिकारे की तर्ज पर बनी नाव में गरमागरम चाय से लेकर तरह-तरह के कुकीज से भरे डिब्बे दिखते हैं।संगम पर डुबकी लगाने के बाद कुकीज के साथ गर्म चाय श्रद्धालुओं को सुकून देती है। नाव के मालिक ने बताया कि कैसे ये नायाब नुस्खा उसके दिल में घर कर गया।
Read also-यूपी में उपचुनाव पर सियासत तेज, BJP के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर पर सपा ने इस अंदाज में दिया जबाब
संगम पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए नदी में तैरने वाली दुकान लोकप्रिय होती जा रही है। संगम पर डुबकी लगाने के बाद वे अनायास ही गर्म चाय और नाश्ते का ऑर्डर कर देते हैं।नाविक और दुकानदार सुरक्षा का पूरा भरोसा देते हैं।उन्हें तैरना भी आता है, जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्हें उम्मीद है कि महाकुंभ के समय उनकी नायाब दुकानदारी चल निकलेगी।
वीरेंद्र निषाद, नाविक और दुकानदार: जी ये, क्या बोला जाता है, मेरे पास कोई काम नहीं था। और मैं पहले ऐसे आता था, देखता था, पढ़ता था, फिर उसके बाद मेरे को लगा कि ये काम मेरे को जीविका भी बनेगा और यहां के लोगों के लिए अच्छा भी रहेगा। इसलिए मैंने मेरे दिमाग में सोचा। मैंने नाव बनवाया और नाव बनवाने के बाद अपना काम शुरू किया। और गंगा मईया की कृपा से जब से शुरू किया, सब कुछ ठीक है।”
Read also-हरियाणा: साइबर सिटी गुरुग्राम गैस चैंबर में तब्दील, दिवाली पर AQI लेवल 450 पार
सैलानी जडेजा मित्तल ने कही ये बात- प्रयागराज में हमें अच्छा लगा। नाव में हमने एक दुकान देखी, जहां चाय मिल रही थी। अनोखा है जो नाव में दुकान देखा है। अच्छा है। पक्षियों के लिए दाना भी मिल रहा है। नाव में ये सब दुकानें हैं। अच्छा लगा हमें ये देख के।