Delhi Budget Live: दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री बजट पेश कर रही है…

Delhi Budget Live:दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री बजट पेश कर रही है। यह दिल्ली सरकार का लगातार 10वां बजट है। इस बार 80 हजार करोड़ से ऊपर का बजट रह सकता है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन पर भी फोकस रह सकता है। बता दें कि यह दिल्ली सरकार का यह 10 वा बजट है, यह गर्व की बात है। दिल्ली के लोगो का धन्यवाद।सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद, जिन्होंने दिल्ली विधान सभा में बजट पेश करने का मौका दिया।

वित्त मंत्री आतिशी के  बजट की बड़ी बातें ….

अतिशी ने अपना पहला बजट भाषण पढ़ना शुरू किया और कहा जब हम लोग राजनीति में आए थे तो मैं देखती थी। कि लोग वोट डालने जरूर जाते थे। लेकिन वह पूछते थे कि वोट डालने से क्या फर्क पड़ता है? नेता आते जाते हैं लेकिन उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ता है। हमने दिल्ली में राम राज्य के सपने को साकार करने का संकल्प लिया।

वित्त मंत्री आतिशी बजट के दौरान कही ये बात…

1.आज बदलती हुई तस्वीर इस सदन के सामने रखूंगी ।

2.सरकार आती हैं जाती हैं लेकिन आम लोगों की जिंदगी में कुछ नहीं बदलेगा

3.अस्पताल का महंगा बिल उठाना पड़ता था। ज़ेवर गिरवी रखने पड़ते थे

4.पढ़ाई करके बच्चों को नौकरी नहीं मिलती थी

5.ऐसे में अरविंद केजरीवाल जी उम्मीद की किरण बनकर आए

6.दिल्ली के लोगों ने उनकी सच्चाई पर भरोसा किया और भारी बहुमत देकर अपना आशीर्वाद दिया

7.यहां सभी लोग भगवान श्रीराम से प्रेरित हैं। इसी लिए हमने रामराज्य को साकार करने का संकल्प लिया

8.रामचरित मानस का श्लोक सुनाया ।इसी रामराज्य को साकार करने के लिए हम काम कर रहे हैं। हर परिवार को सुख समृद्धि देने का प्रयास किया ।

9.इसी रामराज्य को साकार करने के लिए हम काम कर रहे हैं। हर परिवार को सुख समृद्धि देने का प्रयास किया

2014 से 2024 का अबतक बदलाव का सफर रहा है… यह  भी जानें

1.निराशा से आशा का सफर दिल्ली के लोगों ने तय किया है

2.रामायण में अयोध्या का वर्णन आता है तो कहा जाता है दुनिया में अयोध्या जैसी जगह नहीं है और आज दिल्ली में भी हम समृद्धि लाने की कोशिश कर रहे हैं

3.2014 में GSDP 4.95 लाख करोड़ था वर्तमान में ये 4 गुना बढ़ गया

4.2014 में दो लाख 23 हजार रूप थी जो अब 4 लाख 62 हजार हो गई है

प्रति व्यक्ति आय में दिल्ली देश में एक करोड़ आबादी वाले राज्यों में पहले नंबर पर है

1 .हमारे राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही है

2.2014-15 में दिल्ली का बजट 30950 करोड़ रुपए था।

3.24-25 में 76 हजार करोड़ रुपए का बजट आज मैं पेश कर रही हूं

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *