Tamil Nadu: ऊटी में खिलखिला रहा है पर्यटन, दिवाली के बाद वीकेंड पर बढ़ी सैलानियों की संख्या

Ooty News:

Ooty News: तमिलनाडु मेनीलगिरी के टूरिस्ट हॉटस्पॉटों पर शुक्रवार को सैलानियों की तादाद काफी बढ़ गई। इसकी वजह वीकेंड के साथ-साथ दिवाली के त्योहार पर मिली छुट्टियां भी रहीं। गुरुवार को दिवाली और शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार की तरफ से घोषित छुट्टी के बाद, हजारों सैलानी हल्की बारिश के बावजूद घूमने के लिए ऊटी के बॉटनिकल गार्डन पहुंचे।

Read also- फैशन डिजाइनर Rohit Bal के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री, मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया

सैलानियों से गुलजार हुई ऊटी-  अलग-अलग तरह के फूलों और हरे-भरे लॉन ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया। उन्होंने अपनी इस छुट्टी का भरपूर मजा उठाया। पहली बार ऊटी पहुंचे कई सैलानियों का कहना है कि उन्होंने शहर की कई और मशहूर जगहों को देखने का प्लान बनाया है।अपने परिवारों के साथ सुकून के कुछ पल बिताने के लिए कई सैलानी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से भी ऊटी पहुंचे हैं।ब्रिटिश दौर में बना ऊटी का बॉटनिकल गार्डन 55 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर कई खास तरह के फूलों के पौधे और दुर्लभ पौधों की प्रजातियां पाई जाती हैं।

Read also- UP: कन्नौज में इत्र व्यापारी के घर में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का माल जलकर स्वाहा

कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है-  टूरिस्ट गौरी ने कहा  हम ऊटी की अपनी पहली यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हैं। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो रही है। हमने अभी बॉटनिकल गार्डन से शुरुआत की है और हमें दूसरी जगहों पर जाना है। बारिश हो रही है। बहुत भीड़ है और ट्रैफिक भी बहुत ज़्यादा है।

मौसम हुआ सुहावना- टूरिस्ट संजना रवि ने कहा हम दिवाली पर एक छोटी छुट्टी के लिए यहां आए थे, मौसम बहुत अच्छा है, न बहुत ठंड है और न ही बहुत गर्मी है। हालांकि ये थोड़ी ठंडी जगह की तरह है। फूल सुंदर हैं और मौसम बहुत अच्छा है। हमारे यहां हल्की बारिश हुई है। बॉटनिकल गार्डन बहुत सुंदर है, बहुत सारे फूल हैं और हम ओस की बूंदें और घास और पौधे भी देख सकते हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *