Qaysar Jamshaid Lone: आतंकवादी से विधायक तक का सफर, कहानी सुनकर रह जाएंगे आप दंग

Qaysar Jamshaid Lone

Qaysar Jamshaid Lone: नेशनल कॉन्फ्रेंस से पहली बार जम्मू कश्मीर में विधायक बने कैसर जमशेद लोन ने विधानसभा में एक चौंकाने वाला दावा किया है। यह दावा उन्होंने उप राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने के दौरान किया है। जिसमें उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि वह आतंकवादी बनना चाहते थे लेकिन किसी सीनियर अफसर के समझाने के बाद उन्होंने उस आइडिया को वहीं छोड़ दिया। साथ ही उन्होंने उन अफसर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर वे मुझे उस दिन ना समझाते तो मैं आज यहां तक नहीं पहुंचता।

Read Also: CM आतिशी ने किया बड़ा ऐलान, एक सप्ताह के भीतर काम पर वापस लौटेंगे 10 हजार बस मार्शल

क्यों बनना चाहते थे आतंकवादी ?

जम्मू कश्मीर के लोलाब से विधायक लोन ने बताया कि एक बार उनके क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई चल रही थी। सैन्य अफसरों ने उनसे किसी आतंकवादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह उनके बारे में जानते हैं क्योंकि वो व्यक्ति उन्हीं के क्षेत्र में रहता है। इतनी बात कहते ही उनकी पिटाई कर दी गई।

साथ ही उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि फिर से सवाल पूछते हुए उनसे कहा गया कि क्या कार्रवाई के दौरान वह आतंकवादी वहां मौजूद है ? उन्होंने ना में जवाब दिया। इस बात पर फिर से सैन्य अफसर द्वारा उनकी पिटाई कर दी गई। उसके बाद बड़े अफसर वहां आए और उनसे पूछने लगे कि वह अपनी जिंदगी में क्या बनना चाहते हैं ? इस सवाल पर विधायक ने कहा कि वह आतंकवादी बनना चाहते हैं। अफसर ने फिर से सवाल करते हुए उनसे आतंकवादी बनने का कारण पूछा तो विधायक ने अफसर को सारी कहानी बताते हुए कहा कि उनकी गलती ना होने के बाद भी उन्हें यातनाएं सहनी पड़ी। इस पर अफसर ने अपने जूनियर को फटकार लगाई साथ ही लोन को भी समझाया। जिसके बाद लोन ने आतंकवादी बनने का विचार त्याग दिया।

Read Also: Digital Detox: ज्यादा समय फोन स्क्रीन पर बिताता है बच्चा, तो जानें कम करने के उपाय

कई युवक हुए आतंकी संगठन में शामिल

आगे की कहानी बताते हुए विधायक ने कहा कि जो कार्रवाई के दौरान पूछताछ में युवक शामिल थे उन 32 में से  27 युवक बाद में आतंकी संगठन में शामिल हो गए थे। अफसर का धन्यवाद करते हुए लोन ने कहा कि अगर वे मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *