दिल्ली। देश में कोरोना का कहर और उससे जंग लगातार जारी है। इसके साथ ही धीरे-धीरे सभी जरूरी गतिविधियों को शुरू करने के लिए अनलॉक के तहत केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए वॉलंटरी बेसिस पर आंशिक तौर पर स्कूल दोबारा खोलने के लिए एसओपी जारी की है।
आपको बता दें, अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने कुछ और गतिविधियों को अनलॉक करना शुरू किया है, जिसमें अब स्कूल शामिल हैं। बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए वॉलंटरी बेसिस पर आंशिक तौर पर स्कूल दोबारा खोलने के लिए ये एसओपी जारी की है।
स्कूल खोलने के कदम पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। स्कूल आने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखनी होगी। जहां-तहां थूकने पर पाबंदी होगी। दिशानिर्देशों में साफ कहा गया है कि स्कूल में राज्य हेल्पलाइन नंबर के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के फोन नंबर भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कक्षाओं से लेकर प्रयोगशालाओं तक छात्रों के बैठने की ऐसी व्यवस्था करनी पड़ेगी जिससे कि उनके बीच कम से कम 6 फीट की दूरी को बरकरार रखा जा सके। छात्रों के इकट्ठा होने यानी असेंबली और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों पर पांबदी रहेगी। क्योंकि अगर इसमें छूट दी जाती है तो संक्रमण फैलने का खतरा है।
स्कूल खोलने को लेकर जारी SOP की ये हैं जरूरी बातेंं-
मंत्रालय ने कहा है कि छात्रों को शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सके, इसके लिए वॉलंटरी बेसिस पर आंशिक तौर पर स्कूल दोबारा खोलने की 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एसओपी के अनुसार ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति जारी रहेगी। स्कूल अधिकतम अपने 50 प्रतिशत शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को ऑनलाइन टीचिंग व टेलीकाउंसलिंग और इससे जुड़े दूसरे कामों के लिए बुला सकते हैं। छात्रों पर स्कूल जाने को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा, उनको अपनी स्वेच्छा से स्कूल आने की आजादी होगी। कक्षा 9 वीं और 12 वीं के छात्र जो अपने शिक्षकों से बात करने के लिए अपने स्कूल जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति जमा करनी होगी। इसके साथ ही छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी मौजूद रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों में एसओपी में कोविड-19 के खिलाफ विभिन्न सुरक्षा उपाय शामिल हैं। मंत्रालय ने जारी दिशानिर्देशों में कहा, “इन उपायों को इन स्थानों पर सभी (शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों) द्वारा पालन किया जाना चाहिए।” जहां तक संभव हो, कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी। अनिवार्य किए जाने वाले फेस कवर या मास्क का उपयोग।साबुन से हाथ धोना (कम से कम 40-60 सेकंड के लिए) यहां तक कि जब हाथ दृष्टिहीन रूप से गंदे न हों। जगह-बेजगह थूकने पर पाबंदी होगी। जहां भी संभव हो, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र (कम से कम 20 सेकंड के लिए) का उपयोग किया जा सकता है और संभव हो तो आरोग्य सेतु ऐप की स्थापना और उपयोग करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
