Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा है कि एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से लागू किए गए ग्रैप-थ्री के मद्देनजर शहर में 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें चलेंगी, जबकि मेट्रो ट्रेनें 60 अतिरिक्त चक्कर लगाएंगी। शहर की एयर क्वालिटी शुक्रवार को भी 411 के साथ गंभीर कैटेगरी में थी।
Read Also: Delhi: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और ओम बिरला ने बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि की अर्पित
बता दें कि ग्रैप-थ्री के तहत लगाई गई पाबंदियों के बारे में गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में निजी निर्माण, तोड़फोड़ गतिविधियों के साथ-साथ BS थ्री पेट्रोल और BS फोर डीजल फोर व्हीलर गाड़ियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि ये फैसला कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की तरफ से गुरुवार को लिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि PM 2.5 का स्तर खासतौर से गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण की वजह से ज्यादा है। इसलिए प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। ग्रैप के 3 चरण के तहत, NCR राज्यों से सभी अंतरराज्यीय बसों को- इलेक्ट्रिक वाहनों, CNG वाहनों और BS-सिक्स डीजल बसों को छोड़कर – दिल्ली में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जाएगा, खनन संबंधी गतिविधियों को निलंबित किया जाएगा।
Read Also: Sports: प्रदूषण से राजधानी में बद से बदतर हुए हालात, खिलाड़ियों नें बयां किया दर्द
ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस-थ्री पेट्रोल और बीएस-फोर डीजल गाड़ियों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली- NCR के लिए GRAP को एयर क्वालिटी के 4 चरणों में बांटा गया है – स्टेज वन “खराब” एयर क्वालिटी इंडेक्स के लिए जो 201 से 300 के बीच है। स्टेज टू AQI “बहुत खराब” AQI 301-400 के लिए। स्टेज थ्री “गंभीर” AQI 401-450 के लिए और स्टेज फोर “बेहद गंभीर” AQI (450 से अधिक) के लिए होता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
