Tragic accident in UP: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा-जयपुर-बरेली स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक बस ने छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी।इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है।हादसा मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र के जाजम पट्टी में हुआ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read also-फिल्म साबरमती रिपोर्ट को देखकर गदगद हुए जे. पी. नड्डा, गोधरा कांड पर कही ये बात
घायल युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।मृतकों की पहचान रितेश, मुकुल और चेतन के रूप में हुई है और घायल की पहचान रामनिवास के रूप में हुई है।ये सभी भरतपुर के बयाना कस्बे के रहने वाले हैं और एक ही बाइक पर सवार होकर भरतपुर से मथुरा आ रहे थे।ये सभी मथुरा के एक डिग्री कॉलेज में बीएससी (एग्रीकल्चर) के छात्र थे। वे घर से अपने कॉलेज आ रहे थे।
Read also-भारत की सभ्यता दिव्यांगजन में दिव्यता, उत्कृष्टता और आत्मिकता देखती है- उपराष्ट्रपति
डॉ. अमन कुमार, जिला अस्पताल, मथुरा: ये जाजम पट्टी मागोरा थाने से आए हैं। और एक गंभीर रुप से घायल हैं उन उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी स्थिति गंभीर है। बाकी तीन मृतक अवस्था में आए हैं। इनकी शिनाख्त की जा रही है। जो मृतक अवस्था में हैं उनकी पहचान कर ली गई है। घायलों की हालत गंभीर है उन्हें मेडिकल कॉलेज रैफर किया जा रहा है।”