बच्चों की लड़ाई से गुस्साया पिता… 12 साल के लड़के पर तानी रिवॉल्वर, फिर…

Haryana News: Father angry over children's fight...pointed revolver at 12 year old boy, then... gurugram crime news, men point pistol at chill, businessmen point pistol on 12 year old, liquor businessmen arrested, gurugram gun case, man point gun on child, children dispute, gurugram firing, gurugram crime news, #gurugramcity, #Gurugramnews, #pistol, #business, #Businessman, #CrimeNews, #haryana, #HaryanaNews, #haryanapolice, #policeman

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने डीएलएफ फेज थ्री हाउसिंग सोसाइटी पार्क में फुटबॉल खेल रहे बच्चों के बीच हुए झगड़े के दौरान 12 साल के लड़के पर रिवॉल्वर तानने के आरोप में 35 साल के शराब व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Read Also: रोमांचक होने वाली है IPL 2025 की नीलामी, बड़े खिलाड़ियों के नाम होंगे शामिल

ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी फुटेज सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है। पुलिस ने व्यवसायी प्रतीक सचदेवा की लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है। उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लैगून अपार्टमेंट के पार्क में हुई, जहां कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। बच्चों के बीच झगड़ा हो गया और उनमें से एक ने घर जाकर अपने पिता को लड़ाई के बारे में बताया।

Read Also: CM सावंत ने देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, कहा- गोधरा हत्याकांड के वास्तविक तथ्य लोगों…

पुलिस ने बताया कि गुस्साया आदमी अपनी रिवॉल्वर लेकर पार्क में गया और 12 साल के लड़के पर तान दी। वीडियो में सचदेवा की पत्नी को पार्क में आते और पति को वहां से जाने के लिए कहते हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डरे हुए लड़के को रिश्तेदार के घर भेज दिया गया। लड़के के पिता की शिकायत पर डीएलएफ फेज थ्री पुलिस स्टेशन में सचदेवा के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा, हमने आरोपित शराब व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर लिया है। जांच के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *