Maxwell Praised Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल की स्किल्स और काबिलियत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनमें हर परिस्थिति में ढलने की क्षमता है। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता नहीं कि उनमें ज्यादा कमजोरियां हैं।
Read also- दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ भावरीन Kandhari ने खोला मोर्चा, संसद के बाहर किया प्रदर्शन
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यशस्वी 40 से ज्यादा टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच सकते हैं।भारतीय क्रिकेट की प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक माने जाने वाले 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की की।
मैक्सवेल ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पॉडकास्ट में कहा, “वे (जायसवाल) ऐसा खिलाड़ी हैं जो 40 से ज्यादा टेस्ट शतक लगाएगा और कुछ अलग रिकॉर्ड बनाएगा। उसके पास अलग-अलग परिस्थितियों में ढलने की शानदार क्षमता है।”यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक जमाकर कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। ऐसा करने वाले वो तीसरे भारतीय हैं।
Read also- Politics: गौतम अडानी पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- अडाणी और बीजेपी का क्या रिश्ता है?
ये उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक है। कमाल की बात ये है कि यशस्वी ने अपने चारों शतकीय पारी के दौरान 150 प्लस का आंकड़ा पार किया है। वो करियर के पहले 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी हैं। 15 टेस्ट के बाद यशस्वी के खाते में 58.07 की औसत से 1568 रन हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
