ताजा विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच शेयर बाजारों में आई तेजी

Share Market: Share markets rose amid fresh inflow of foreign capital. Share market opening bell, share market, opening bell, sensex, nifty, early trade, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News, Share Market, Adani Group, #share, #sharemarket, #stockmarket, #stockmarketindia, #sensex, #sensoryplay, #trader, #business

Share Market: विदेशी पूंजी के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को उतार-चढ़ाव वाले भरे कारोबार में बढत के साथ बंद हुए। घरेलू जीडीपी डेटा के साथ अमेरिका के मेेक्रो इकनॉमिक डेटा जारी होने से पहले घरेलू निवेशकों ने सतर्क रुख बनाए रखा। Share Market

Read Also: IPL 2025 Auctions: आईपीएल 2025 की नीलामी छोड़ने पर क्या बोले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ?

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर 80,234 पर जबकि एनएसई निफ्टी 80 अंक चढ़कर 24,274 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक से अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा बढे वहीं टाइटन, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा गिरे। पावर, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, मीडिया और आईटी शेयरों ने बाजार की गति की अगुवाई की जबकि हेल्थकेयर, तेल और गैस, निजी क्षेत्र के बैंक और रियलिटी स्टॉक कमजोर रहे।

Read Also: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर एक्शन, हटाए गए प्रिंसिपल, तीन कर्मी निलंबित

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सियोल का कोस्पी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग बढत में रहे। यूरोपीय बाजार मिले जुले रुख पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,157 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *