IPL 2025 Auctions: आईपीएल 2025 की नीलामी छोड़ने पर क्या बोले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ?

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा करने और एशेज सीरीज पर ध्यान देने की वजह से IPL 2025 की नीलामी से बाहर रहने का फैसला किया है।
आईपीएल के नए नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी नीलामी के लिए रजिस्टर्ड नहीं है, तो उसे नीलामी में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होती। हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल की नीलामी में इंग्लैंड के 52 खिलाड़ियों की बोली लगी।

Read Also: हरियाणा में बढ़ रहा महिला तस्करों का आंकड़ा, 3 साल में 914 महिलाएं गिरफ्तार

बेन स्टोक्स ने गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच से पहले कहा कि इस तथ्य को छिपाया नहीं जा सकता कि मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि मेरे पास आगे क्या है और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मेरा ये फैसला लेना सही है। उन्होंने ने यह भी कहा कि अभी बहुत क्रिकेट है। मेरी जब तक कोशिश होगी, इंग्लैंड की इस शर्ट को पहनना चाहता हूं।
बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं। IPL सीजन 2017 के वो सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। स्टोक्स को आईपीएल 2017 से पहले पुणे की टीम ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

Read Also: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, कहा: टेस्ट में लगाएंगे शतक

32 साल के खिलाड़ी ने कहा कि अपनी देखभाल करना और जितना हो सके खुद का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। डरहम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स अगले साल शुरू होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वो न्यूजीलैंड यात्रा के आखिर में सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।
हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल की नीलामी में Lucknow Super Giants (LSG) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया, जिससे वह IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। इसके बाद पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *