दिल्ली। (रिपोर्ट- दिवांशु मल्होत्रा) दिल्ली पुलिस की साउथ जिले की स्पेशल स्टाफ ने एक दिव्यांग चोर को गिरफ्तार किया है, जिसका एक हाथ नहीं है लेकिन इसके बावजूद यह अकेले ही रात के वक्त दुकानों के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इस दिव्यांग चोर का एक सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने इसका वायरल वीडियो जरूर देखा होगा, वीडियो में एक दिव्यांग चोर दिख रहा है जिसका एक हाथ नहीं है जोकि एक दफ्तर में चोरी की वारदात का अंजाम दे रहा है। ये दिव्यांग दफ्तर में उजाला करने के लिए पहले अपने एक हाथ से माचिस जलाता है और फिर दफ्तर में रखा मोबाइल और लैपटॉप लेकर मौके से फरार हो जाता है।
दिव्यांग चोर द्वारा चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो की पड़ताल करते हुए साउथ दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने इस दिव्यांग चोर को धर दबोचा है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की साउथ जिला के स्पेशल स्टाफ को यह जानकारी मिली थी कि यह दिव्यांग चोर जिसकी लोकेशन दिल्ली के अंधेरिया मोड़ बस स्टैंड के पास हो सकती है। इस सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने अंधेरिया मोड़ के पास एक ट्रैप लगाकर इस दिव्यांग चोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
दिव्यांग चोर को दबोचने के बाद पुलिस ने जब इसके ठिकानों पर तलाशी ली, तो दो चोरी के मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक एप्पल का आईपैड बरामद हुआ है। इस दिव्यांग चोर का नाम राजू उर्फ रियाजुद्दीन है। दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो एक फर्नीचर शॉप का है जहां पहले राजू ने इस फर्नीचर की दुकान की दिन में रेकी की थी। राजू ने यहां देखा कि फर्नीचर की दुकान के अंदर लैपटॉप और मोबाइल फोन रखे हुए हैं, जिसके बाद राजू ने रात के वक्त अकेले ही एक लोहे की रॉड से पहले फर्नीचर की दुकान का शटर तोड़ा उसके बाद अंदर से मोबाइल और लैपटॉप लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा इसकी कुंडली खंगालने पर पता चला कि कुछ दिन पहले भी यह एलपीजी सिलेंडर चुराने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

