भारी बारिश से दिल्ली-NCR बेहाल, मिंटो ब्रिज बंद… कई सांसदों के बंगलों में जलजमाव

(अजय पाल) – दिल्ली एनसीआर में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही झमाझम  बारिश से लोगों को भीषण गर्मी  से राहत मिली। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण  मिटों रोड ब्रिज अंडरपास के नीचे पानी भर गया जिससे लोगों को आवाजही में खासा परेशानी का सामना करना पडा।लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार तक यमुना नदी का तेजी से बढ़ता हुआ जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है।बारिश के चलते दिल्ली का हाल बेहाल हो गया।राजधानी के कई इलाकों में बारिश के कारण सडके पानी में डूब गयी। बारिश के कारण मिंटो ब्रिज को फिलहाल बंद कर दिया गया है।मिटों ब्रिज के अलावा खान मार्केट, इंडिया गेट के पास भी सड़कें जलमग्न हो गयी।  दिल्ली हुई जलमग्न- राजधानी दिल्ली में नरेला ,रोहिणी ,पीतमपुरा ,पंजाबी बाग. लाल किला, राजीव चौक. इंडिया गेट, लोधी रोड,अक्षर धाम,पालम जैसे इलाकों में बारिश के चलते भारी जलजमाव की स्थिती देखी गयी।

Read als0-समान नागरिक संहिता पर बोले शशि थरूर, कि हमें डर है विभिन्न समुदाय के अधिकारों का हो सकता है हनन

राजधानी में टूटा 41 साल का रिकॉर्ड – देश में भारी बारिश के चलते 41 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार 1982 में जुलाई में एक दिन सबसे अधिक बारिश 153 मिमी बारिश हुई थी।वहीं, 2013 में दिल्ली में 123.4 मिमी बारिश हुई थी. वहीं, बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। भारी बारिश  के कारण लोगों को राहत मिली लेकिन कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी जगह जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। रोड पर पेड़ के गिर जाने के कारण यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *