Delhi Assembly Election: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। सोमवार 9 दिसंबर को दिल्ली में AAP की PAC की बैठक खत्म होने के बाद विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं सिसोदिया की पुरानी सीट पटपड़गंज से अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट मिला।
Read also-Shimla: हिमाचल में हुई बर्फबारी से पर्यटकों के खिले चेहरे, पहाड़ों इलाकों ने ओढ़ी बर्फ की चादर
Read also-Politics: जॉर्ज सोरोस विवाद पर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने बोला राहुल गांधी पर सियासी हमला, दिया बड़ा बयान
1.नरेला से दिनेश भारद्वाज
2. तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह
3.आदर्श नगर से मुकेश गोयल
4.मुंडका से जसवीर कालरा
5. मंगोलपुरी से राकेश जाटव
6. रोहिणी से प्रदीप मित्तल
7.चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह
8.पटेल नगर से प्रवेश रतन
9.मादीपुर से राखी बिड़ला
10.जनकपुरी से प्रवीण कुमार
11.बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
12.पालम से जोगिंदर सोलंकी
13. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
14.देवली से प्रेम कुमार चौहान
15. त्रिलोकपुरी से अंजना पर्चा
16. पटपड़गंज से अवध ओझा
17.कृष्णा नगर से विकास बग्गा
18.गांधीनगर से नवीन चौधरी
19. शाहदरा से जितेंद्र सिंह
20. मुस्तफाबाद आदिल अहमद खान