Rajya Sabha: राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार यानी की आज 10 दिसंबर को दोपहर हंगामे के बीच दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि ट्रेजरी और विपक्षी बेंचों के सदस्यों ने सोरोस और अडाणी मुद्दों पर आरोप लगाए। सदन की कार्यवाही पहले स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू हुई। शुरू होते ही सदन के नेता जे. पी. नड्डा ने कांग्रेस लीडरशिप और अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के बीच कथित संबंधों का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि वे देश को अस्थिर करने के लिए मिलीभगत कर रहे हैं। इसके बाद, सदन में कांग्रेस के उप- नेता प्रमोद तिवारी ने नड्डा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और अडाणी का मुद्दा उठाया। दोनों तरफ से नारेबाजी के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
Read Also: J&K: श्रीनगर में बीती रात रही सबसे ठंडी, -5.4 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
राज्यसभा सदन के नेता जे. पी. नड्डा ने कहा कि द फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ एशिया पैसिफिक जिसकी को चेयर पर्सन कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठत्म नेतृत्व है, महोदया, वह भारत की संप्रुभता पर प्रश्न तो उठाती हैं, लेकिन साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर को एक सेपरेट स्टेट की एंटेटी के रूप में मानती है। ऐसी संस्थाओं से जुड़ा होना और ऐसी संस्थाओं को को-चेयर करना कांग्रेस के नेतृत्व द्वारा ये बताता है कि यह देश में आंतरिक सुरक्षा और बाह्य सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसकी फंडिंगस इसको आर्थिक रूप से मदद देने का काम जॉर्ज सोरोस कर रहा है। जे. पी. नड्डा ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का और जॉर्ज सोरोस का क्या रिश्ता है।
Read Also: बिहार CM नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर लालू यादव की विवादित टिप्पणी, बोले- ‘आंख सेंकेंगे और कुछ नहीं’
कांग्रेस के उप-नेता प्रमोद तिवारी ने जे. पी. नड्डा के तथ्यों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आप सिर्फ बेबुनियाद, सतही और घटिया आरोप लगा रहे हैं। मैं इसका खंडन करता हूं क्योंकि आपके पास इसका कोई आधार नहीं है। जबकि हमारे पास आधार है एक न्यायालय ने संज्ञान लिया है कि 23,000 करोड़ रुपये की रिश्वत भारतीय जनता पार्टी सरकार के अधिकारियों को दिया गया है। अडानी मुद्दे पर आप चर्चा करिए हम अपनी बात रखेंगे और सरकार को पूरा मौका मिलेगा।