Air India Flights: एअर इंडिया ने मंगलवार यानी की आज 10 दिसंबर को कहा कि उसने अपनी वायरलेस मनोरंजन सेवा का विस्तार छोटे आकार वाले विमानों के बेड़े तक कर दिया है। एयर इंडिया ने कहा कि वायरलेस सेवा ‘विस्टा स्ट्रीम’ यात्रियों को स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर अलग-अलग मनोरंजन सामग्री को सीधे स्ट्रीम करने में सक्षम बनाती है।
Read Also: राज्यसभा में सोरोस और अडाणी मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
इस साल अगस्त में शुरू हुई ये सेवा पहले से ही उसके चौड़े आकार वाले विमानों के बेड़े का हिस्सा है। अब ये अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क पर चौड़े आकार वाले विमानों के अलावा संकरे आकार वाले विमानों में भी उपलब्ध होगी। एयरलाइन ने कहा कि इस सेवा के जरिये यात्री उड़ान के दौरान 1600 से ज्यादा घंटों की प्रीमियम मनोरंजन सामग्री देख सकेंगे। इसमें उड़ान की वास्तविक समय में निगरानी के लिए लाइव मैप भी है।