World Chess Championship: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार 12 दिसंबर को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश को सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर बधाई दी। मांडविया ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “शतरंज प्रतिभा। प्रतिष्ठित विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने और #शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने के लिए @DGukesh को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है!”
Read Also: “महाकुंभ में जम्मू कश्मीर के CM और उप-राज्यपाल को न्योता”, मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद!
बता दें, डी. गुकेश गुरुवार 12 दिसंबर को रोमांचक 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने। गुकेश ने 14 बाजी के इस मुकाबले की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीता।
Read Also: “केजरीवाल की चिट्ठी ने मचाया बवाल”, BJP पर लगाया वोटरों के नाम हटाने की साजिश का आरोप!
आज गुकेश की खिताबी जीत से पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे, जिन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में ये खिताब जीता था। गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वे दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने अपना आखिरी खिताब 2013 में जीता था।
