चरखी दादरी – जननायक जनता पार्टी की बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला ने शुक्रवार को भाजपा-जजपा गठबंधन पर बोलते हुए विरोधियों पर जोरदार हमला कर कहा कि भाजपा-जजपा के गठबंधन को तोड़ने के सपने देखने वालों की जुबान बंद हुई। हमारा गठबंधन हरियाणा से नहीं बल्कि केंद्र के नेताओं के साथ मिलकर तय हुआ है और आगे भी चलेगा।BJP-JJP
जननायक जनता पार्टी से बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के साथ जजपा के हुए गठबंधन को तोड़ने के सपने देखने वालों की जुबान बंद हो गई है। हमने पांच साल तक गठबंधन धर्म निभाया है और आगे भी गठबंधन चलता रहेगा। कोई कुछ भी कहे, गठबंधन हरियाणा से नहीं बल्कि केंद्र के नेताओं के साथ मिलकर तय हुआ है।BJP-JJP
बाढड़ा विधायक नैना चौटाला शुक्रवार को दादरी की नई अनाजमंडी में पहुंची और 17 सितंबर को पार्टी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लिया। नैना चौटाला ने दावा किया कि दादरी रैली ऐतिहासिक होगी और प्रदेश की अन्य रैलियों का रिकार्ड भी तोड़ेगी। रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं वहीं आने वाली भीड़ के लिए विशेष सुविधाओं के प्रबंध किए जाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी सभी लोग रैली की तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए हैं।
Read Also: Emergency Alert: क्या आपको भी फोन पर Alert संदेश मिला, तो घबराएं नहीं जानें क्या है मामला ?
नैना चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने 5 साल तक गठबंधन चलाकर दिखाया और आगे भी गठबंधन चलता रहेगा। प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार देखना चाहती हैं और गठबंधन के साथ मिलकर ही यह संभव होगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी ने पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा जनाधार बढ़ाया है और आगामी चुनाव की तैयारियों में पार्टी की रैलियां ऐतिहासिक हो रही हैं और इंडिया महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव तक ये तितर-बितर हो जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
