नई दिल्ली: बिहार में चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज राज्य को तीन नई परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। बताया जा रहा है यह तीनों परियोजनाएं तेल और गैस से जुड़ी हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के द्वारा बिहार को 901 करोड़ों की लागत वाली जिन योजनाओं की सौगात मिलने वाली है उनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइप लाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ रुपए की लागत से बना 193 किमी लंबा पाइप लाइन का उदघाटन शामिल है।
Also Read मुंबई से दिल्ली तक नौसेना के पूर्व अधिकारी की पिटाई मामले की गूंज, रक्षा मंत्री ने पीड़ित का हालचाल जान दिया ये बयान
वहीं, इसके अलावा बिहार के बांका में आज 130 करोड़ रुपये की लागत से बने एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन होना है। पूर्वी चंपारण के सुगौली में 136 करोड़ रुपए की लागत से बने नए एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का भी शुभारंभ किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें, वर्चुअल सभा के जरिये होने वाले इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी संबोधित करेंगे।
Also Read LAC पर तनाव के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा ‘भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार’
इस कार्यक्रम कई अन्य नेता भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है राज्य के दो जिलों को एलपीजी का बॉटलिंग प्लांट मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है। 193 किमी लंबी पाइप लाइन योजना के उद्घाटन के साथ ही इसका सीधा फायदा बिहार की जनता को भी मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
