EVM का रोना बंद करके चुनाव परिणाम स्वीकार करे कांग्रेस- CM उमर अब्दुल्ला

Jammu Kashmir: Congress should stop crying about EVM and accept the election results – CM Omar Abdullah, Omar Abdullah, Electronic Voting Machine, National Conference, Congress, Rahul Gandhi, Maharashtra Poll Results, Haryana Poll Results, INDIA Bloc, Opposition Parties Doubt on EVM, Omar Abdullah, Electronic Voting Machine, National Conference, Congress, Rahul Gandhi, Maharashtra Election Results , Haryana election results, India Block, opposition parties doubt EVM, #OmarAbdullah, #ElectronicVotingMachine, #EVM, #EVMMachine, #NationalConference, #congress, #congressgovernment, #haryana, #JammuAndKashmir, #jammukashmir, #BJPGovernment, #RahulGandhi, #ElectionResults, #maharashtra, #politics

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने अहम सहयोगी के साथ टकराव के एक और मुद्दे को छेड़ते हुए कांग्रेस पार्टी की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर तीखी आपत्ति को खारिज किया और एक तरह से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रुख को दोहराते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जाएं तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें।

Read Also: राज कपूर की 100वीं जयंती पर बोले अमिताभ बच्चन ‘आवारा’ एक ऐसी फिल्म है जो…..

उमर अब्दुल्ला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि जब इसी ईवीएम के इस्तेमाल से संसद में आपके सौ से ज्यादा सदस्य पहुंच जाते हैं और आप इसे अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर ये नहीं कह सकते कि हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं क्योंकि अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।

ये कहे जाने पर कि वो बीजेपी के एक ‘प्रवक्ता’ की तरह बात कर रहे हैं, तो अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ईश्वर ना करे। उन्होंने फिर कहा, नहीं, यह ऐसा ही है, जो सही है वह सही है। उमर ने कहा कि वो गठबंधन सहयोगी के प्रति निष्ठा के बजाय सिद्धांतों के आधार पर बोलते हैं और सेंट्रल विस्टा जैसी परियोजनाओं के लिए अपने समर्थन को अपनी स्वतंत्र सोच का उदाहरण बताया। जम्मू कश्मीर के सीएम अब्दुल्ला ने कहा, “हर किसी की धारणा के विपरीत, मुझे लगता है कि दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के साथ जो हो रहा है वो एक बहुत अच्छी चीज है। मेरा मानना है कि नया संसद भवन बनाना एक बेहतरीन विचार था। हमें नए संसद भवन की आवश्यकता थी। पुराना भवन अपनी उपयोगिता खो चुका है।”

उन्होंने कहा कि अगर पार्टियों को मतदान तंत्र पर भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। “यदि आपको ईवीएम से दिक्कत है, तो उसे लेकर आपका रुख एकसमान रहना चाहिए। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि आम तौर पर विपक्ष, खास तौर पर कांग्रेस ईवीएम पर ध्यान केंद्रित करके गलत रास्ता अपना रही है। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम की विश्वसनीयता और चुनाव नतीजों पर संदेह जताया है। इसने चुनावों में बैलेट पेपर व्यवस्था पर लौटने की मांग की है। अब्दुल्ला ने जो टिप्पणियों की उससे नेशनल कांफ्रेंस की कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर हुई।

Read Also: सुबह उठकर खाली पेट पानी पीना बेहद फायदेमंद, कई परेशानियों को करता है दूर

उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने जम्मू कश्मीर में सितंबर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था। नेशनल कांफ्रेंस के पदाधिकारियों ने निजी तौर पर कहा है कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान अपना पूरा जोर नहीं लगाया और सारा भार उनकी पार्टी (नेशनल कांफ्रेंस) पर आ गया। फिर भी 90 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा में उनकी पार्टी ने 42 सीट जीतीं जबकि कांग्रेस को केवल छह सीट मिलीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *