नई दिल्ली (विश्वजीत झा की रिपोर्ट)– दिल्ली में कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा होने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने फिर से लॉकडाउन की किसी भी संभावना से इंकार किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 33 बड़े अस्पतालों में 80 फ़ीसदी आईसीयू बेड कोरोना के लिए रिजर्व करने के निर्देश दिए हैं।
सितंबर में दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। अस्पताल में आईसीयू बेड की डिमांड बढ़ी है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को 80 फ़ीसदी आईसीयू बेड कोरोना के लिए रिजर्व करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कुछ विशेष अस्पतालों के लिए ज्यादा डिमांड है। इसलिए वहां अस्पतालों को बेड बढ़ाने की भी छूट दी गई है।
Also Read- Corona से जुड़ी देश-दुनिया की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
एक तरफ दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी ओर सरकार ने लॉकडाउन या मिनी लॉकडाउन जैसी किसी भी संभावना से इनकार किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉक डाउन का वक्त अब निकल चुका है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमेशा मास्क लगाये रखना होगा और ये ही कोरोना से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।
स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगले एक दो हफ्तों के बाद मामलों में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। क्योंकि जांच बढ़ा दी गई है और जल्द ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करा लिए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
